Noida: मेट्रो में मोबाइल और पर्स चुराती थी गैंग, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार दूसरा फरार

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-42 में एक गैंग का सदस्य धर दबोचा गया जो मेट्रो में सवार होकर लोगों के मोबाईल, पर्स आदि चुराया करते थे. चौराहे पर चेकिंग के दौरान इस गैंग का एक सदस्य तो पुलिस के हाथ लग गया लेकिन दूसरा फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए […]

Advertisement
Noida: मेट्रो में मोबाइल और पर्स चुराती थी गैंग, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Riya Kumari

  • March 15, 2023 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-42 में एक गैंग का सदस्य धर दबोचा गया जो मेट्रो में सवार होकर लोगों के मोबाईल, पर्स आदि चुराया करते थे. चौराहे पर चेकिंग के दौरान इस गैंग का एक सदस्य तो पुलिस के हाथ लग गया लेकिन दूसरा फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के पास से बाइक, लूट के दो मोबाइल, कारतूस और तमंचा बरामद हुए हैं.

बाइक सवारों पर की फायरिंग

दरअसल सेक्टर-39 थाना की पुलिस सेक्टर-41 चौरहे पर चेकिंग कर रही थी. उसी समय सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर पुलिस की नज़र गई. मोटरसाइकिल को जब रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुके और भागने लगे. यह देखकर पुलिस की टीम ने बाइक सवारों पर फायरिंग कर दी. इस दुअरान फिर जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली भी लग गई इसलिए वह पकड़ा गया जबकि दूसरा साथी फरार हो गया.

मेट्रो में करते थे हाथ साफ़

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग मेट्रो में चढ़कर यात्रियों का सामान साफ़ करने का काम करती थी जिनमें से एक को अब पुलिस ने धार दबोचा है. आरोपी की पहचान बतौर अमित निवासी बुलंदशहर हुई है. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि यह एक बाइक गैंग है जो मेट्रो स्टेशन को ही अपना निशाना बनाते थे. बाइक को पार्क कर ये लोग अपना हाथ साफ़ करने मेट्रो में जाया करते थे. तीन चार स्टेशनों तक ये गैंग वारदात को अंजाम देती थी और आखिर में इस गैंग के लोग ऑटो लेकर रवाना हो जाते थे.

ADCP नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस शातिर गिरोह पर नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. इस गैंग के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है पुलिस के अनुसार जल्द ही बाकी के भी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement