नई दिल्ली: बीते शुक्रवार (10 मार्च) को भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एयर इंडिया की फ्लाइट में जमकर बवाल किया. अब इस व्यक्ति का वीडियो भी सामने आ गया है. बता दें, व्यक्ति पर आरोप है कि उसने मनाही के बाद भी फ्लाइट में सिगरेट पी. जब एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने […]
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार (10 मार्च) को भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एयर इंडिया की फ्लाइट में जमकर बवाल किया. अब इस व्यक्ति का वीडियो भी सामने आ गया है. बता दें, व्यक्ति पर आरोप है कि उसने मनाही के बाद भी फ्लाइट में सिगरेट पी. जब एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने व्यक्ति को ऐसा करने से मना किया तो उसने क्रू और को-यात्रियों के साथ बद्सलूकी भी की थी.
यह मामला यहीं ख़त्म नहीं होता व्यक्ति ने फ्लाइट के दौरान दरवाजा खोलने की कोशिश भी की थी. इसी हरकत से उसने फ्लाइट में सभी यात्रियों की जान को भी खतरे में डाल दिया था. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने एक शख्स के साथ मारपीट भी की थी और लात घूसे भी बरसाए. इस मामले में FIR भी दर्ज़ की गई है. जहां अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
– एअर इंडिया के क्रू मेंबर ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार, ‘फ्लाइट में स्मोकिंग करने की अनुमति नहीं है लेकिन जब वो वॉशरूम गया तो अलार्म बज उठा.जब उसे देखा तो उसके हाथ में सिगरेट थी. हमने तुरंत उसकी सिगरेट फेंक दी.’
– इतना ही नहीं इसके बाद रमाकांत क्रू मेंबर्स पर चिल्लाने लगा. जब उसे सीट पर बैठाया गया तो थोड़ी देर बाद उसने विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. उसके बर्ताव की वजह से सभी यात्री डर गए जिस वजह से उसे हाथ-पैर बांधकर सीट पर बैठा दिया गया.’
– व्यक्ति पर आरोप है कि वह यहीं नहीं रुका और अपना सिर पटकने लगा. पुलिस ने बताया कि विमान में बैठे एक यात्री (पेशे से डॉक्टर) ने उसे चेक किया. तब रमाकांत ने बताया कि उसके बैग में कुछ दवाइयां हैं. उसके बैग में दवाएं की जगह एक ई-सिगरेट मिली थी.’ ये पूरा मामला लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट (AI130) में हुआ था.
बता दें, इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1937 की धारा 25 के अनुसार फ्लाइट में स्मोकिंग करने पर रोक है. विमान में पायलट, क्रू मेंबर्स और यात्री में से कोई भी स्मोकिंग नहीं कर सकता है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद