Advertisement

IIT Madras में तीसरे वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या, एक महीने में ऐसी दूसरी घटना

चेन्नई। IIT Madras में एक बार फिर छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बता दें, एक माह में आत्महत्या की दूसरी घटना है। मामले पर पुलिस ने बताया कि IIT Madras के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के रहने […]

Advertisement
IIT Madras में तीसरे वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या, एक महीने में ऐसी दूसरी घटना
  • March 15, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई। IIT Madras में एक बार फिर छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बता दें, एक माह में आत्महत्या की दूसरी घटना है। मामले पर पुलिस ने बताया कि IIT Madras के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के रहने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 20 वर्षीय छात्र को उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है।

पुलिस का बयान

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था इसके अलावा उसे शैक्षिणक कार्यों को पूरा करने में भी समस्या हो रही थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा।

बता दें, इससे पहले 14 फरवरी को IIT Madras में इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने आत्महत्या की थी। अब ठीक एक महीने बाद आत्महत्या करना का यह दूसरा मामला आया है।

आईआईटी मद्रास ने क्या कहा ?

मामले पर IIT Madras द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड के बाद का माहौल चुनौतीपूर्ण रहा है, और इससे निकलने के लिए विभिन्न सहायक प्रणालियों का लगातार मूल्यांकन करते हुए परिसर में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार प्रयास संस्थान के द्वारा किए जा रहे है। लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 14 मार्च 2023 को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे वर्ष के बीटेक छात्र ने आत्महत्या कर ली है।

इसके अलावा घटना पर कॉलेज की तरफ से निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों सहित एक स्थायी आंतरिक जांच समिति का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच करेगी। इसके अलावा आत्महत्या को लेकर छात्र के माता- पिता को भी सूचित कर दिया गया है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृप्या इस दुर्भाग्यपूर्ण क्षण में परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें।

Advertisement