भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील सिटी के मैत्री बाग चिडियाघर में बाघ को खिलाने के लिए जारी बीफ का टेंडर हिंदूवाली संगठनों के विरोध के बाद कैंसिल कर दिया गया है. टेंडर लेने वाले को हर रोज़ 2 क्विंटल बीफ सप्लाई करना था जिसे शेर, बाघ और तेंदुओं को खिलाया जाता.
स्थानीय अखबारों में बीफ का टेंडर छपने के बाद हिंदूवाली संगठनों ने इसका विरोध किया और उसके बाद चिड़ियाघर का संचालन करने वाले भिलाई स्टील प्लांट ने टेंडर को कैंसिल कर दिया है.
केंद्रीय इस्पात मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जानवरों को बीफ खिलाने पर आपत्ति जताई है. भिलाई स्टील प्रबंधन टेंडर नए सिरे से जारी किया जाएगा.