Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Umesh Pal Murder: पुलिस का खुलासा, अतीक की पत्नी ने शूटरों को दिए 1-1 लाख रुपए

Umesh Pal Murder: पुलिस का खुलासा, अतीक की पत्नी ने शूटरों को दिए 1-1 लाख रुपए

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. अब माफिया अतीक अहमद और उसकी बीवी को लेकर प्रयागराज शूटआउट में बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक मदद की थी. जानकारी के मुताबिक़ […]

Advertisement
  • March 14, 2023 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. अब माफिया अतीक अहमद और उसकी बीवी को लेकर प्रयागराज शूटआउट में बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक मदद की थी. जानकारी के मुताबिक़ शाइस्ता ने शूटरों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी. बता दें, 24 फरवरी को साल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में अब ये बड़ा खुलासा हुआ है.

फरार हो गई शाइस्ता

बताया जा रहा है कि माफिया की पत्नी ने ही शूटरों को पैसे दिए थे जिससे वह इस वारदात को अंजाम दे सकें. इतना ही नहीं अधिकारियों की मानें तो शाइस्ता ने शूटरों को मोबाईल फ़ोन के साथ-साथ सिम आदि देकर भी मदद की थी. फिलहाल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शाइस्ता अभी कहां है इस बात की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है. जहां जानकारी देने वालों को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार अतीक के बेटे असद ने ही 16 मोबाइल और 16 सिम का इंजाम किया था. उसने अपराधियों को तीन-तीन मोबाइल और सिम दिए थे.

 

इनामी राशि बढ़ा दी गई

उमेश पाल हत्याकांड के सभी आरोपियों और शूटरों की तलाश में इस समय उत्तर प्रदेश की STF टीम ख़ाक छान रही है लेकिन शूटरों का कुछ अता-पता नहीं है. अब सभी पांच आरोपियों पर रखी गई इनामी राशि बढ़ा दी गई है. बता दें, अब यह राशि पांच लाख कर दी गई है जो अब तक ढाई लाख थी. यूपी पुलिस की तरह से इस राशि में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद


Advertisement