भोपाल। मध्य प्रदेश में करीला मेले में आई महिला कलाकारों के एचआईवी टेस्ट की खबर के बाद अशोकनगर के सीएमएचओ डॉ नीरज कुमार छारी को हटा दिया है। फिलहाल उन्हें संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। […]
भोपाल। मध्य प्रदेश में करीला मेले में आई महिला कलाकारों के एचआईवी टेस्ट की खबर के बाद अशोकनगर के सीएमएचओ डॉ नीरज कुमार छारी को हटा दिया है। फिलहाल उन्हें संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जिला प्रशासन से 5 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा हैं। बता दें, इस घटना को कलाकारों के सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का उल्लंघन माना जा रहा है। इसके अलावा विपक्षी दलों ने भी प्रशासन के इस कदम पर सवाल खड़े किए हैं।
बता दें, मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शनिवार से करीला मेला शुरू हो गया है, इस दौरान कलाकारों का प्रशासन ने एचआईवी टेस्ट कराया था। अशोकनगर जिले में करीला का मेला माता जानकी के नाम से सदियों से लगता रहा है। मान्यता है कि मां जानकी ने यहां लव कुश को जन्म दिया था। मेले के लिए ही नृत्य करने के लिए कलाकार यहां आए हुए थे। जहां पर उनका एचआईवी का टेस्ट किया गया।
मामले पर सीएमएचओ डॉ नीरज छारी ने बताया कि, हमने 10 महिलाओं की एचआईवी टेस्ट किया है। हमें यह जरूरी लगा इसलिए हमने किया। एचआईवी के जांच का उद्देश्य केवल इतना था कि मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। अगर किसी एक को भी एचआईवी हुआ तो बॉन्डिंग के जरिए बीमारी दूसरे को भी लग सकती है। बता दें कि एचआईवी टेस्ट के दौरान की कलाकारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन स्वास्थ्य, संस्कृति मंत्री इस पर कुछ कहने को तैयार नहीं है।