Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, ये स्टार खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, ये स्टार खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। अब टीम इंडिया तीन मैचों वनडे सीरीज की तैयारी जुट गई है। हालांकि एक स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेगा। संजू सैमसन को लगा तगड़ा झटका बता दें कि चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया […]

Advertisement
IND vs AUS: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, ये स्टार खिलाड़ी बाहर
  • March 14, 2023 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। अब टीम इंडिया तीन मैचों वनडे सीरीज की तैयारी जुट गई है। हालांकि एक स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेगा।

संजू सैमसन को लगा तगड़ा झटका

बता दें कि चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाजी संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन अब संजू की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड श्रेयस अय्यर का कोई रिप्लेसमेंट नहीं करेगी।

पहले वनडे में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

गौरतबल की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचौं की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को होगा, जिसकी कप्तानी भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। वहीं दूसरे और तीसरे वनडे में टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

इस रणनीति के साथ चौथा टेस्ट खेले कोहली

मैच के बाद कोहली ने बताया कि वह टेस्ट फॉर्मेट में खुद को दोहरा नहीं पा रहे थे, जिसके कारण उनको अधिक मेहनत करना पड़ा। विराट ने 186 रनों की पारी में 364 रनों का सामना किया। विराट ने कहा कि, ” हमने चोट के कारण श्रेयस को खो दिया था, जिसके कारण हमारे पास एक बल्लेबाज कम था। इसके कारण हमारी नजर लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर टिकी थी। मुझे कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि मै उस क्षमता के साथ नहीं खेल रहा था, जैसा की मैं अतीत में करता रहा हूं। इस नजरिये से मैं निराश था, लेकिन मुझे विश्वास था कि मै अच्छा खेल रहा हूं। अगर मुझे अच्छा विकेट मिले तो मै एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता हूं। ”

IND vs AUS: इस खिलाड़ी की वजह से भारत हारेगा वनडे सीरीज! BCCI ने की बड़ी गलती

Advertisement