Advertisement

विराट कोहली को इस बात का है मलाल, जानें कौन-सी बात आई याद

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ। यह लगातार चौथी बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया है। चौथे टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले का इंतजार खत्म […]

Advertisement
विराट कोहली को इस बात का है मलाल, जानें कौन-सी बात आई याद
  • March 13, 2023 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ। यह लगातार चौथी बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया है। चौथे टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले का इंतजार खत्म हो गया। कोहली के बल्ले से 2019 के बाद से शतक नहीं निकला था, लेकिन कोहली ने अहमदाबाद में इस सूखे को खत्म किया। विराट कोहली ने इस खेल में पूरे 186 रनों की पारी खेली थी।

 

कोहली की दमदार पारी

विराट कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिन और रात के टेस्ट मैच में शतक बनाया था। इसके बाद उनके बल्ले से टेस्ट शतक नहीं निकला। कोहली के लिए यह शतक आसान नहीं था। उन्होंने खेल के बाद खुलासा किया कि जब वह बल्लेबाजी मार रहे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था। कोहली ने स्पष्ट किया कि हिट करना उनके लिए काफी मुश्किल था। कोहली ने इस खेल में 186 रनों की पारी खेली थी। इसके लिए उन्होंने 364 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए। इस पारी के लिए उन्हें मैनऑफ द मैच चुना गया।

 

इस विचार से की बल्लेबाजी

कोहली ने मैच के बाद कहा कि वह जैसा चाहते थे, वैसा खेल रहे हैं और इससे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो एक खिलाड़ी के तौर पर मुझसे जो उम्मीदें रखी गई हैं, वे मेरे लिए काफी मायने रखती हैं। मुझे लगता है कि नागपुर में पहली पारी में वह अच्छा हिट कर रहा था। हम लंबे समय से हिटिंग पर फोकस कर रहे हैं। मैंने कुछ हद तक किया, लेकिन मैं पहले की तरह नहीं खेल सका। फिर भी मैं खुश हूँ कि मैं जैसा चाहता था वैसा हिट कर पाया।

 

मैंने अपना बेस्ट दिया

आपको बता दें, विराट कोहली ने कहा कि “मैं अपने बचाव से बहुत खुश था। मैं ऐसी स्थिति में नहीं हूँ जहाँ मुझे किसी को गलत साबित न करना पड़े। मुझे कहना है क्योंकि मैं मैदान में हूँ । जब मैं 60 में खेला तो हमने सकारात्मक खेलने की कोशिश की। लेकिन हमने श्रेयस अय्यर को चोट के चलते खो दिया था, हम बल्लेबाजों की कमी थी। इसलिए हमने समय के मुताबिक ही पारी खेलने की कोशिश की।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Advertisement