Advertisement

Satish Kaushik Death: ‘रशियन बुलाकर पिल दे देंगे.. 15 करोड़ कौन लौटाएगा’ पत्नी से बोला था विकास मालू

नई दिल्ली: फिल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है. जहां एक्टर की मौत को लेकर उनके दोस्त विकास मालू की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें, बीते दिनों विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक […]

Advertisement
Satish Kaushik Death: ‘रशियन बुलाकर पिल दे देंगे.. 15 करोड़ कौन लौटाएगा’ पत्नी से बोला था विकास मालू
  • March 13, 2023 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: फिल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है. जहां एक्टर की मौत को लेकर उनके दोस्त विकास मालू की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें, बीते दिनों विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक की मौत के पीछे विकास का हाथ होने की आशंका जताई थी. इसी चिट्ठी के आधार पर अब अभिनेता की मौत मामले में विकास मालू का नाम सामने आ रहा है. आइए जानते हैं इस चिट्ठी में क्या लिखा था.

दिल्ली पुलिस को दी चिट्ठी में क्या?

विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को जो चिट्ठी दी थी उसके अनुसार, 13 मार्च 2019 को विकास मालू से मेरी कानूनी शादी हुई थी. विकास ने मेरा परिचय एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से करवाया था. वह हमारे परिवार के नियमित मेहमान थे और 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक हमारे दुबई स्थित घर आए थे. इस दौरान ड्रॉइंग रूम में मैं मौजूद थी और सतीश और विकास के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर बहस हुई. इस बीच सतीश कौशिक उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है दोहरा रहे थे. उन्होंने विकास को तीन साल पहले 15 करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन वह पैसे नहीं लौटा रहा था. वह अपने दोस्त के साथ धोखा कर रहा था.

15 करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला

विकास मालू ने सतीश कौशिक से उस दौरान वादा किया कि वह 15 करोड़ रुपए जल्द ही लौटा देगा. उसी रात पति विकास मेरे बेडरूम में आए तो उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘इसने 15 करोड़ रुपए दे रखे हैं, कोरोना काल के दौरान ये रुपए डूब गए. फिर जब मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास बोला, किसी दिन रशियन गर्ल बुलाकर, ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा. इसे कौन रुपए वापस कर रहा है. लेकिन अगले दिन जब सतीश ने अपने रुपए मांगे तो वह भड़क गया. इस दौरान उसने सतीश कौशिक से कहा, ‘ ज्यादा शोर मत मचा. तूने 15 करोड़ कैश दिया है. तू कुछ कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकता, सब्र रख.’

 

इसके बाद चिट्ठी में दावा किया गया है कि विकास मालू ने उसी रात अपनी पत्नी से कहा था कि ‘सतीश कौशिक का जल्दी इंतजाम करना पड़ेगा, वरना ये चुप नहीं होगा.” चिट्ठी में महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए आगे लिखा, ”ड्रग्स गांजा, कोकीन, हीरोइन, ब्लू पिल्स, पिंक पिल्स, एमडीएमए, जीएसबी इत्यादि विकास मालू के पास तमाम नशों का बड़ा कलेक्शन है. इस कलेक्शन को वह अपने दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर पार्टियों में इस्तेमाल करता है. जब मैं उससे पूछती थी तो कहता था- तू नहीं समझेगी.”

सतीश की पत्नी ने किया इनकार

सतीश कौशिक की पत्नी के अनुसार दोनों के बीच कभी भी कोई लड़ाई नहीं हुई थी. उन्होंने आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अभिनेता को 98 फीसद ब्लॉकेज था. इतना ही नहीं उनके सैंपल्स में ड्रैग नहीं पाया गया है. आगे उन्होंने फार्महाउस के हालांकि की दूसरी पत्नी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है कि कैसे वह महिला दावा कर रही है कि उन्हें(सतीश कौशिक को) दवाइयां दी गईं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement