Advertisement

Oscars 2023 Live: जानिए किसने जीता इस साल का बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड

मुंबई: इस साल ऑस्कर में फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स की डायरेक्टर जोड़ी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड प्राप्त किया है. साथ ही फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इसी दौरान इस फिल्म ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी अपने नाम कर […]

Advertisement
Oscars 2023 Live: जानिए किसने जीता इस साल का बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड
  • March 13, 2023 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल ऑस्कर में फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स की डायरेक्टर जोड़ी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड प्राप्त किया है.

साथ ही फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

इसी दौरान इस फिल्म ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

 

इस साल फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला. वहीं फिल्म ‘एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ. बता दें, इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें 7 कैटेगरी में इस फिल्म ने अवॉर्ड जीते लिए हैं.

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

इस बार फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. बता दें कि इस दिल छू लेने वाली फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement