Advertisement

बिहार: ऑटो से गंगा स्नान करने जा रहा था परिवार, ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल

पटना: जमुई जिले के लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ऑटो चालक समेत एक बच्ची की मौत हो गई. दरअसल रविवार को यहां एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, इस टक्कर में ऑटो में सवार 9 लोग गंभीर रूप से […]

Advertisement
बिहार: ऑटो से गंगा स्नान करने जा रहा था परिवार, ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल
  • March 12, 2023 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: जमुई जिले के लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ऑटो चालक समेत एक बच्ची की मौत हो गई. दरअसल रविवार को यहां एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, इस टक्कर में ऑटो में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस दौरान दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उनको पटना रेफर कर दिया गया. शेष सभी लोगों का इलाज वहां स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी राजकुमार यादव की पुत्री निशा कुमारी और सोखो रजक के पुत्र जद्दु रजक के रूप में हुई है. वहीं घायलों में तिलकपुर गांव राजकुमार यादव, सुखदेव यादव, पंकज यादव, भुसिया देवी, चालक किशन पंडित, सतीश कुमार और नौ वर्षीय सचिन कुमार है. इसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक चालक के अलावा सभी घायल एक ही परिवार के हैं।

ट्रक की टक्कर से हुआ दुर्घटना

कहा जा रहा है कि एक ही परिवार के 12 लोग गंगा स्नान के लिए ऑटो से हाथीदह जा रहे थे. जैसे ही ऑटो अंबा गांव के निकट पहुंचा तभी बालू घाट की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रक ने औटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालाक फरार हो गया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 11 लोग जख़्मी हो गए. सभी घायलों को पुलिस टीम ने इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. वहां डाक्टर अरविंद कुमार ने ऑटो ड्राइवर जद्दु रजक और 2 वर्षीय बच्ची निशा कुमारी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है. फरार ट्रक चालक की पहचान की जा रही है.

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

Advertisement