Advertisement

आबकारी घोटाला मामला : चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से ED की पूछताछ खत्म

नई दिल्ली: शराब घोटले मामले को लेकर आज ED ने बीआरएस (BRS) नेता और KCR की बेटी के. कविता से पूछताछ की। दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े होने का आरोप लगा है, जिसके चलते ED ने कविता से 9 घंटे तक पूछताछ की, जो अब खत्म हो चुकी है। पूछताछ खत्म […]

Advertisement
आबकारी घोटाला मामला : चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से ED की पूछताछ खत्म
  • March 11, 2023 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शराब घोटले मामले को लेकर आज ED ने बीआरएस (BRS) नेता और KCR की बेटी के. कविता से पूछताछ की। दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े होने का आरोप लगा है, जिसके चलते ED ने कविता से 9 घंटे तक पूछताछ की, जो अब खत्म हो चुकी है। पूछताछ खत्म होने के बात वह रात 8 बजे वहां से निकलीं। खबरों की माने तो कविता को 16 मार्च को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

8 बजे हुई रवाना

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कविता रात करीब 8 बजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित एजेंसी के मुख्यालय से घर जाने के लिए निकली। आपको बता दें, कविता डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित तुगलक रोड स्थित अपने पिता के सरकारी आवास से ईडी के दफ्तर पहुंची थी। बता दें, के कविता के पेश होने से पहले ईडी ऑफिस में भारी सख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। इस दौरान बीआरएस समर्थकों ने रोड पर प्रदर्शन भी किया। आपको बता दें, कविता को एजेंसी के दफ्तर इसलिए बुलाया गया था ताकि उनको और हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को आमने-सामने पेश किया जाए। पिल्लई भी इसी हफ्ते गिरफ्तार हुए थे।

ED की हिरासत में है अरुण रामचंद्रन पिल्लई

ED दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है। दरअसल मंगलवार को दिल्ली के कोर्ट ने हैदराबाद के एक व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया था। पिल्लई को कविता का नज़दीकी आदमी माना जाता है। उस पर आरोप लगा है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement