Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम घोषित, 18 साल से है फरार

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम घोषित, 18 साल से है फरार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी. उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के शूटर कवि पर प्रयागराज रेंज के आईजी ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. आईजी ने शूटर अब्दुल कवि पर इनाम की राशि 25 […]

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम घोषित, 18 साल से है फरार
  • March 11, 2023 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी. उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के शूटर कवि पर प्रयागराज रेंज के आईजी ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. आईजी ने शूटर अब्दुल कवि पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है. उसके ऊपर 5 आपराधिक मामले दर्ज है. अतीक अहमद का शूटर अब्दुल कवि का नाम राजू पाल हत्याकांड में भी सामने आया था उसके बाद से वो फरार चल रहा है. इसकी तलाश यूपी पुलिस के साथ ही सीबीआई भी कर रही है.

शूटर के घर चला बुलडोजर

अब्दुल कवि के ऊपर हत्या के साथ-साथ हत्या के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है. अब्दुल कवि कैशांबी के पश्चिम शरीरा का रहने वाला है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि के घर पर भी 3 मार्च को चला था. जब अब्दुल कवि का घर गिराया जा रहा था तो तब उसके घर से हथियार बरामद हुए थे. हथियार मिलने के बाद उसके परिवार के 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई.

उमेश पाल की हत्या हुए 15 दिन बीत जाने के बाद खुलासा हुआ कि घटना को अंजाम देने के बाद शूटआउट में असद की गैरमौजदूगी दिखाने का रोड मैप पहले से तैयार था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वारदात के समय असद के मोबाइल का लोकेशन राज्य की राजधानी लखनऊ था. घटना के समय असद के एटीएम से पैसे भी निकाले गए थे. पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि जानबूझकर अपना मोबाइव फोन लखनऊ स्थित घर में छोड़ दिया था.

असद का मोबाइल फोन हुआ था बरमाद 

जो टीम जांच कर रही है उसके आशंका है कि गुमराह करने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है. लखनऊ स्थित फ्लैट में छापेमारी के दौरान असद का मोबाइल फोन बरमाद हुआ था. उमेश पाल को ऐसी जगह हत्या की गई ताकि दहशत फैल सके. हत्या के समय अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद साफ तौर पर सामने था. असद कार से उतरते ही पिस्टल से गोली चलाना शुरू कर देता है और गली में घुसकर उमेश पाल पर गोली चलाता है.

Advertisement