Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म, शुभमन गिल ने लगाया शतक

IND VS AUS : चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म, शुभमन गिल ने लगाया शतक

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए है. वहीं भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए है. पहली पारी के आधार पर अगर देखा जाए तो भारत […]

Advertisement
  • March 11, 2023 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए है. वहीं भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए है. पहली पारी के आधार पर अगर देखा जाए तो भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है.

शुभमन गिल ने लगाया शतक

केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. चौथे टेस्ट मैच में गिल ने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन की पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर मर्फी का शिकार हुए. पूर्व कप्तान विराट कोहली 59 रन बनाकर अभी खेल रहे है. ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा भी 16 रन बनाकर विराट कोहली का साथ दे रहे है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली शतकों का सूखा खत्म करेंगे. चेतेश्वर और गिल के बीच 100 से अधिक रन की साझेदारी हुई.

स्पिनरों को मिली सफलता

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे. किसी भी तेज गेंदबाज कोई विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, मर्फी और मैथ्यू कुहनमैन को एक-एक सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए

कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. उनका ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सही साबित किया और पहली पारी में 480 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 21 चौके की मदद से 180 रन बनाए. कल की अपनी पारी को कैमरून ग्रीन ने आगे बढ़ाते हुए शानदार 114 रन की पारी खेली. कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की. नाथन लायन ने 34 और मर्फी ने 41 रन की पारी खेली.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement