Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Japan PM India Visit: 20 मार्च को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

Japan PM India Visit: 20 मार्च को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। किशिदा 20 मार्च को भारत आएंगे और 21 मार्च तक रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। जापानी पीएम के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई सेक्टर में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के […]

Advertisement
Japan PM India Visit: 20 मार्च को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
  • March 11, 2023 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। किशिदा 20 मार्च को भारत आएंगे और 21 मार्च तक रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। जापानी पीएम के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई सेक्टर में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जापान के पीएम फुमियो किशिदा 20 से 21 मार्च को भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री किशिदा अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं के बीच पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

जी-20 अध्यक्षता पर बातचीत

जापानी पीएम फुमियो किशिदा, पीएम मोदी के साथ व्यापार और निवेश के साथ ही कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि पीएम किशिदा और प्रधानमंत्री मोदी, जी-7 और जी-20 की अध्यक्षता के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे। बता दें कि, इस साल जापान जी-7 की और भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement