Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • OYO फाउंडर के पिता का निधन, ऊंची इमारत से गिरकर हुई मौत

OYO फाउंडर के पिता का निधन, ऊंची इमारत से गिरकर हुई मौत

नई दिल्ली : ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्ररूग्राम की एक इमारत से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई. OYO के प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल के निधन की पुष्टि की है. साथ ही ओयो के फाउंडर रितेश […]

Advertisement
OYO फाउंडर के पिता का निधन, ऊंची इमारत से गिरकर हुई मौत
  • March 10, 2023 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्ररूग्राम की एक इमारत से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई. OYO के प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल के निधन की पुष्टि की है. साथ ही ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने भी एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

गुरूग्राम पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी लगभग दोपहर एक बजे मिली. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला की रमेश अग्रवाल के पिता की मौत 20वें फ्लोर से गिरने की वजह से हुई है. रितेश अग्रवाल के पिता डीएलएफ क्रिस्टा सोसायटी में रहते थे. पुलिस ने बताया कि रितेश अग्रवाल के पिता घर की बालकनी से नीचे गिर पड़े जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

घर में थे सब लोग मौजूद

पुलिस का कहना है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय घर में बेटा, पत्नी और बहू मौजूद थे. उनके बेटे की शादी इसी महीने 7 मार्च हो हुई थी. शादी के केवल 3 दिन बाद ही यह घटना घट गई.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement