Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI : हार्दिक पांड्या की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगी वापसी, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

BCCI : हार्दिक पांड्या की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगी वापसी, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 बढ़त बनाई हुई है, अगर टीम इंडिया श्रृंखला का आखिरी मुकाबला जीत जाती है या फिर ड्रॉ भी करा लेती है तो भारत सीरीज को अपने नाम कर लेगा और इसी के साथ […]

Advertisement
BCCI : हार्दिक पांड्या की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगी वापसी, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
  • March 10, 2023 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 बढ़त बनाई हुई है, अगर टीम इंडिया श्रृंखला का आखिरी मुकाबला जीत जाती है या फिर ड्रॉ भी करा लेती है तो भारत सीरीज को अपने नाम कर लेगा और इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी बना लेगा। अभ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

फाइनल में हार्दिक निभागएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंर हार्दिक पांड्या काफी समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा संकेत दिया है कि हार्दिक की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी हो सकती है। उन्होंने बताया है कि चोट से जूझने के बाद हार्दिक पूरी तरह फिट हैं, हालांकि उनको टीम में वापसी करने की जल्दबाजी नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार्दिक की वापसी को लेकर बीसीसीआई से जल्द चर्चा की जा सकती है। दरअसल स्टार तेज गेंदबाजी बुमराह के चोटिल होने के बाद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

केएल राहुल पर गंभीर ने दिया बड़ा बयान

गौतम गंभीर भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय टीम पर लगातार नजर बनाए रहते हैं। वो लगातार खिलाड़ियों को लेकर कमेंट्स करते, जिससे प्लेयर्स को काफी कुछ सीखने को मिलता है। अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व खिलाड़ी गंभीर ने कहा कि, ‘केएल राहुल को टीम से बाहर होने बहुत बुरा लगना चाहिए। लेकिन ये हमारे लिए अच्छा है। अगर राहुल को ठेस पहुचंती है तो ये बहुत अच्छी बात है, जब आप 12वें खिलाड़ी के रूप में पानी की बोतल लेकर इधर-उधर दौड़ लगाते हैं और किसी अन्य खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं तो आपको बुरा लगना चाहिए।’

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

Advertisement