Advertisement

दिल्ली-बिहार: लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जमीन के बदले नौकरी मामले में कार्रवाई

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये छापेमारी दिल्ली और बिहार में की है। पूर्व विधायक के घर […]

Advertisement
दिल्ली-बिहार: लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जमीन के बदले नौकरी मामले में कार्रवाई
  • March 10, 2023 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये छापेमारी दिल्ली और बिहार में की है।

पूर्व विधायक के घर पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर छापा मारा। अबु दोजाना पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।

लालू और राबड़ी से हुई पूछताछ

बता दें कि, इससे पहले सीबीआई इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को सीबीआई ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसके बाद अगले दिन सीबीआई की टीम ने दिल्ली में मीसा भारती के घर पर लालू यादव से कई घंटों तक पूछताछ की थी।

लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है? जानें

गौरतलब है कि, लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह मामला 14 साल पुराना है। जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। दावा किया जाता है कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। लालू साल 2004 से 2009 तक मनमोहन सरकार में रेल मंत्री थे।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement