Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत 9 फरवरी यानी कल से हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी […]

Advertisement
IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान
  • March 10, 2023 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत 9 फरवरी यानी कल से हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान 255 रन बना दिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।

रोहित का नई गेंद लेने का फैसला गलत

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि, रोहित शर्मा ने दिन के आखिरी में 9 ओवर के लिए नई गेंद लेने का निर्णय बिल्कुल गलत था। रोहित को इसके बारे में सोचना चाहिए था कि क्या वो दिन के आखिरी 9 ओवर में नई गेंद से फायदा उठा पाएंगे। हालांकि इसके बाद कार्तिक ने रोहित शर्मा की तारीफ भी की और कहा कि, कप्तान रोहित ने मैच के दौरान कई अच्छे फैसले लिए, टीम इंडिया को जल्दी 2 सफलता मिलने के बाद स्मिथ और ख्वाजा की बल्लेबाजी के समय रोहित ने फील्डिंग टाइट रखी और ज्यादा बाउंड्री नहीं जाने दी।

अक्षर से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, ऑलराउंडर अक्षर टीम में क्या कर रहे हैं, अश्विन और जडेजा दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर हमारे टीम में है लेकिन अक्षर कहां है? हमने कई बार अक्षर को नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है। उनको नई गेंद के साथ गेंदबाजी तो करवानी चाहिए थी। अक्षर नई के गेंद के साथ टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जब टीम में तीन स्पिनर मौजूद हैं तो तीनों का इस्तेमाल करना चाहिए। जब भी टीम जीतती है तो इन बातों पर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन जब टीम हारती है तो सबका ध्यान इन्हीं चीजों पर जाता है।

पहले दिन भारतीय टीम का खेल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 255 रन लगा डाले। इस दौरान उन्होंने अपने 4 विकेट भी गंवाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 2 और जडेजा-अश्विन ने 1-1 सफलता हासिल की।

Advertisement