Advertisement

Weather: दिल्ली में क्यों हो रही बेमौसम बारिश, जानें वजह

नई दिल्ली: आज दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। एक बार लोग गुलाबी सर्दी महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि होली के दूसरे दिन गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। मौसम में अचानक आए बदलाव के बारे में मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप […]

Advertisement
Weather: दिल्ली में क्यों हो रही बेमौसम बारिश, जानें वजह
  • March 9, 2023 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। एक बार लोग गुलाबी सर्दी महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि होली के दूसरे दिन गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। मौसम में अचानक आए बदलाव के बारे में मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार 24 घंटे में देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कई बार मौसम बदल रहा है। लगातार दो दिनों तक इसके लिए पछुआ हवा ही जिम्मेदार हैं।

 

1. इन राज्यों में बूँदाबाँदी

क्योंकि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई या फिर दिल्ली एनसीआर के मौसम में कई उतार-चढ़ाव हैं। दिन का तापमान हर घंटे बदलता रहता है। इसमें गुरुग्राम और नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद समेत कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी जहाँ ओले गिरने की संभावना है, लेकिन आज रात के बाद दो दिन और मौसम सामान्य रहेगा।

 

2. जलवायु क्यों बदल रही है?

बता दें, हर वसंत में, पाकिस्तान की ओर से उठने वाला पछुआ हवा पूरे जम्मू-कश्मीर में देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों को प्रभावित करता है। पिछले तीन दिनों में मौसम में आए बदलाव के कारण कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। इससे फसलों को फायदा होने के बजाय नुकसान होगा।

 

3. मौसम फिर बदलेगा, बारिश होगी

आपको बता दें, 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर में मौसम बदलेगा। बर्फबारी होगी और बारिश भी हो सकती है, इसका असर उत्तराखंड या पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेगा लेकिन 14-15 मार्च को दिल्ली और एनसीआर में बारिश होगी। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। हवा के कम दबाव के कारण कुछ हिस्सों में ओले और बारिश भी हो सकती है। डॉ. श्रीवास्तव इसके लिए भौगोलिक कारणों को जिम्मेदार मानते हैं और हर साल होने वाली घटनाओं से जोड़कर ही इसका विश्लेषण करते हैं।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Advertisement