Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा, ये है वजह

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा, ये है वजह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट के लिए स्टेडियम की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है, जिसके पीछे एक बड़ी […]

Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा
  • March 8, 2023 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट के लिए स्टेडियम की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है, जिसके पीछे एक बड़ी वजह है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम देखेंगे मैच

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज इस समय भारतीय दौरे पर हैं। चौथे टेस्ट के पहले दिन पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिकेट मैच देखेंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के आगमन को लेकर स्टेडियम की सुरक्षा को और भी बढ़ा दी गई है। इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार दर्शन मैच लुफ्त उठा सकते हैं।

3000 पुलिसकर्मीयों की होगी तैनाती

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर स्टेडियम में खास समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के लिए 3000 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। इसके साथ ही 1500 बसों का इंतजाम भी किया गया है।

भारतीय टीम बनाएगी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट को अपने नाम कर लेती है, तो टीम टेस्ट सीरीज जीतने के साथ-साथ लगातार 16वीं टेस्ट श्रृखंला जीतने का महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के पास अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेता है, तो टीम इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी।

Advertisement