Advertisement

Swiggy पर फूटा लोगों का गुस्सा, ऐप को क्यों Uninstall कर रहे हैं यूजर्स ?

नई दिल्ली: होली से एक दिन पहले फूड डिलिवरी ऐप स्विगी को लेकर लोगों का गुस्सा हाई हो गया है। दरअसल, लोग होली सेलिब्रेशन्स के बारे में स्विगी इंस्टामार्ट के एक बिलबोर्ड को लेकर गुस्सा हो रखे हैं। वायरल हो रहे स्विगी के विज्ञापन की तस्वीर के मुताबिक, अंडा बहुत जरुरी चीज है, इसे किसी […]

Advertisement
Swiggy पर फूटा लोगों का गुस्सा, ऐप को क्यों Uninstall कर रहे हैं यूजर्स ?
  • March 7, 2023 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: होली से एक दिन पहले फूड डिलिवरी ऐप स्विगी को लेकर लोगों का गुस्सा हाई हो गया है। दरअसल, लोग होली सेलिब्रेशन्स के बारे में स्विगी इंस्टामार्ट के एक बिलबोर्ड को लेकर गुस्सा हो रखे हैं। वायरल हो रहे स्विगी के विज्ञापन की तस्वीर के मुताबिक, अंडा बहुत जरुरी चीज है, इसे किसी के सिर पर फोड़कर बर्बाद न करे। इसके साथ ही इस बिलबोर्ड पर #BuraMatKhelo हैशटैग भी लगा हुआ है। ये ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि स्विगी के ऐसा करने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद लोगों ने स्विगी ऐप को हिंदूफोबिक’ करार दिया और ऐप अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया।

लोगों का भड़का गुस्सा

स्विगी के बिलबोर्ड ने लोगों को इस हद तक परेशान कर दिया है कि तस्वीर वायरल होते ही कई लोगों ने स्विगी एप को अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया है। लोग सवाल कर रहे है कि हिंदू त्योहारों के दौरान वो ऐसा विज्ञापन क्यों निकालते हैं। अन्य गैर हिंदू त्योहारों पर ऐसा ज्ञान क्यों दिया जाता है? एक यूजर ने स्विगी से पूछा है कि क्या वो ईद के मौके पर ऐसे ही बिलबोर्ड लगाएंगे और मुस्लिमों से पूछेंगे कि बकरा काटने से बचे। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अपने हिंदूफोबिया को हमारे त्योहारों से बाहर रहने दे और हमें अपने तरीके से होली सेलिब्रेट करने दें।

स्विगी मांगेंगा माफ़ी

इसे लेकर एक यूजर ने लिखा है, स्विगी का होली रील और बिलबोर्ड लाखों सभी लोगों के लिए अपमानजनक है। उसे अपनी जानबूझकर की गई इस गलती के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी होगी।’ वहीं एक ने कहा के होली एक ऐसा त्यौहार है, जो लोगों को जोड़ता है। वहीं स्विगी फूट डालने की कोशिश कर रहा है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement