नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा मंजूर कर दिया गया है। बता दें, 28 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था साथ ही दिल्ली के सीएम ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का […]
नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा मंजूर कर दिया गया है। बता दें, 28 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था साथ ही दिल्ली के सीएम ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप है, फिलहाल वो जेल में है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में सोमवार को 20 मार्च तक के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें, मनीष सिसोदिया को तिहाड़ (Tihar Jail) की जेल नंबर -1 में रखा जाएगा। ।जबकि जबकि सतेंद्र जैन तिहाड़ नंबर 7 जेल में हैं। दोनों जेलों के बीच की दूरी करीब 500 मीटर है, लेकिन इनके बीच कई सीमाएँ हैं। केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने अदालत से कहा कि उसे अब पार्टी नेता आम आदमी सिसोदिया की हिरासत की जरूरत नहीं है। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश MK नागपाल के सामने पेश किया गया था।
मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
गौरतलब है कि, शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। फिर 4 मार्च को एक बार फिर उन्हें दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि, मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार