Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट जीतते ही भारत रचेगा इतिहास

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो टीम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। वर्ल्ड रिकॉर्ड को और मजबूत करेगा भारत भारतीय क्रिकेट टीम […]

Advertisement
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट जीतते ही भारत रचेगा इतिहास
  • March 7, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो टीम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड को और मजबूत करेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचने वाली है। अगर टीम गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मुकाबले को जीत जाती है, तो टेस्ट सीरीज जीतने के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे। ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से भी आगे भारत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम भी अभी तक ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सकी हैं। दरअसल अगर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट को अपने नाम कर लेती है, तो टीम टेस्ट सीरीज जीतने के साथ-साथ लगातार 16वीं टेस्ट श्रृखंला जीतने का महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि भारत ने अब तक घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीता है, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

भारतीय टीम बनाएगी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के पास अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेता है, तो टीम इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी।

पिछला सीरीज 2012 में हारी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अपना पिछला टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारा था। टीम इंडिया ने घर में खेले अपने पिछले 45 टेस्ट मैचों में से 36 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 ड्रॉ और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारत के अलावा दूसरे नंबर की टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है।

Advertisement