लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। वारदात में शामिल 7 में से 5 आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आशंका जताई है कि अगले दो-तीन दिनों में अतीक अहमद के बेटे […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। वारदात में शामिल 7 में से 5 आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आशंका जताई है कि अगले दो-तीन दिनों में अतीक अहमद के बेटे की हत्या हो सकती है। बता दें कि, इससे पहले अतीक ने भी खुद ऐसी आशंका जताई थी, उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है।
बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुख्तार गैंग के सदस्यों ने अपराधियों को भगाने में मदद की थी। इसके बाद अब यूपी पुलिस मुख्तार गैंग के सदस्यों पर पैनी नजर रख रही है। इस बीच प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले इफ्तिखार अली के घर के आगे बने कैंपस को ध्वस्त कर दिया।
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी उस्मान चौधरी को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा में हुई। वहीं, डीजीपी मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच मुठभेड़ में मारे गए शूटर उस्मान चौधरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि उस्मान का नाम पहले विजय चौधरी था। माफिया अतीक अहमद ने उसका धर्म परिवर्तन कराया था।
गौरतलब है कि, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 7 शूटर्स में दो का एनकाउंटर हो चुका है। वहीं, 5 की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने फरार आरोपियों के ऊपर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही, पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ और बेटे समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है। गौरतलब है कि, माफिया अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की अहमदाबाद और अशरफ बरेली की जेल में बंद है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद