Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी की शवयात्रा निकालकर फूंका पुतला, जमकर नारेबाजी की

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी की शवयात्रा निकालकर फूंका पुतला, जमकर नारेबाजी की

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. बता दें, पिछलें कई दिनों से नराज कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर रहा है. ईडी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हुए है. वहीं सोमवार को मेयर के नेतृत्व में ईडी की शवयात्रा निकाली. इसके बाद आसपास की […]

Advertisement
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी की शवयात्रा निकालकर फूंका पुतला, जमकर नारेबाजी की
  • March 7, 2023 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. बता दें, पिछलें कई दिनों से नराज कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर रहा है. ईडी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हुए है. वहीं सोमवार को मेयर के नेतृत्व में ईडी की शवयात्रा निकाली. इसके बाद आसपास की सड़कों पर एक पुतले को सफेद चादर से ढककर घुमाया. जिसके बाद ईडी कार्यालय के दरवाजे के बाहर पुतला में आग लगा दिया. पुतला में आग लगाकर जमकर नारेबाजी भी की।

विरोध प्रदर्शन में महिला भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, ईडी के विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या पुरुष के तुलना में अधिक थी. जिन्होंने ईडी के खिलाफ कार्यालय के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं ईडी की शवयात्रा भी निकाली. जिसमें अंतिम संस्कार के साथ-साथ ढोल- नगाड़ा भी बजाया. इसके बाद दफ्तर के बाहर पुतला में आग लगा दी।

कांग्रेसी नेताओं को टारगेट करने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकालने से पहले नगाड़ा, ढोल बजाकर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करने का आरोप भी लगाया है. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने बताया की यह केवल राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इसके बाद मेयर ने इसे एक षड्यंत्र का रुप बताया है. वहीं राज्य में पिछलें दो सालों में 600 करोड़ का कोयला घोटाला होने की बात को काल्पनिक कहानी बताया है. हालांकि, अब तक इसका कोई सबूत नहीं मिला हैं, ना ही इस मामलें में ईडी ने अभी तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. कुल मिलाकर कांग्रेस को टारगेट करने की साजिश है. बीते कुछ दिनों से डीजे साउंड लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध कर रहा है।

अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

बीते पांच दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इसके बाद डीजे साउंड लेकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जिसमें देशभक्ति गीत बजाकर जमकर धरना किया था. वहीं महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के नेतृत्व में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारे महाधिवेशन को भी प्रभावित करने के लिए साजिश किया जा रहा है, जबकि अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि कई सबूत भी मिले है।

राबड़ी देवी के घर छापे पर अरविंद केजरीवाल का बयान, विपक्ष को काम नहीं करने दिया जा रहा

Advertisement