नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने के लिए CBI की टीम पंडारा रोड स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंच चुकी है। बता दें, कल ही पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को नोटिस जारी किया था। सीबीआई ने मामले पर पहने कोर्ट में आरोपपत्र को […]
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने के लिए CBI की टीम पंडारा रोड स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंच चुकी है। बता दें, कल ही पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को नोटिस जारी किया था। सीबीआई ने मामले पर पहने कोर्ट में आरोपपत्र को दाखिल कर चुकी है। अदालत ने लालू यादव सहित 14 अन्य आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।
बता दें, इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई ने करीब 5 घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की थी
Delhi | A CBI team arrives at the residence of RJD MP Misa Bharti to question party chief and her father Lalu Prasad Yadav in connection with the land-for-job case. pic.twitter.com/KnTm2iPCXq
— ANI (@ANI) March 7, 2023
रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।
बता दें, राबड़ी से सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। जहां प्रियंका गांधी ने विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के सामने ना झुकने को लेकर छापे के साथ जोड़ा तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ऐसे छापों को मारे जाने पर कड़ी आलोचना करते हुए इसे गलत बताया।
इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि हम तो बचपन से ही सीबीआई को देखते आ रहे है, इसलिए हमें इनसे डर नहीं लगता।