Advertisement

देश में बढ़ रहे H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले, कोरोना जैसे हैं लक्षण, एक्सपर्ट्स बोले- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

नई दिल्ली। पिछले करीब दो महीने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद अब फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग डरे हुए हैं। इन्फ्लूएंजा से जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण दिखाए दे रहे हैं। दिल्ली […]

Advertisement
देश में बढ़ रहे H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले, कोरोना जैसे हैं लक्षण, एक्सपर्ट्स बोले- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
  • March 7, 2023 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पिछले करीब दो महीने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद अब फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग डरे हुए हैं। इन्फ्लूएंजा से जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण दिखाए दे रहे हैं। दिल्ली और आसपास के इलाकों से ऐसे कई मरीज जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं, वे अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बुजुर्गों को हो सकती हैं ज्यादा परेशानी

एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों को देश में फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह कोरोना वायरस के जैसा ही फैलता है। इससे बचने के लिए लोग मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा कि वे बुजुर्ग जो पहले से किसी बीमारी से परेशान हैं, उन्हें इस इन्फ्लूएंजा से ज्यादा परेशानी हो सकती है।

कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए खतरा

बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। जिसमें एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। उन्होंने इससे बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की सलाह दी है।

संक्रमितों में दिखाई दे रहे हैं ऐसे लक्षण

मेदांता अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा विभाग के सीनियर डायरेक्टर सुशाली कटारिया ने बताया कि इन्फ्लुएंजा-ए वायरस के H3N2 स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों को दो से तीन दिनों तक तेज बुखार रहता है। इसके साथ ही शरीर में दर्द, गले में जलन और लगातार दो हफ्ते तक खांसी होती है। वहीं, फ्लू की वजह से सीने में जकड़न और वायरल इंफेक्शन के मामले भी देखे जा रहे हैं।

H3N2 इन्फ्लुएंजा से ऐसे करें खुद बचाव

इन्फ्लुएंजा से बचने के लिए फेस मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। इसके साथ ही नियमित रूप से पानी और साबुन से हाथ धोते रहें। नाक और मुंह को छूने से बचें। खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह से कवर करें। खुद को हाइड्रेट रखें, पानी के साथ ही फ्रूट जूस या अन्य पेय पदार्थ को लेते रहें। बुखार आने पर पैरासिटामोल लें।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement