Advertisement

एक बेडशीट.. तीन कंबल… जानिए तिहाड़ जेल में कैसे बीती मनीष सिसोदिया की पहली रात

नई दिल्ली। आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। AAP नेता को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रखा गया है। जेल प्रशासन ने सिसोदिया को पहली रात सोने के लिए एक ताजा बेडशीट […]

Advertisement
एक बेडशीट.. तीन कंबल… जानिए तिहाड़ जेल में कैसे बीती मनीष सिसोदिया की पहली रात
  • March 7, 2023 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। AAP नेता को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रखा गया है। जेल प्रशासन ने सिसोदिया को पहली रात सोने के लिए एक ताजा बेडशीट और तीन कंबल दिए।

मेडिकल जांच की गई

जानकारी के मुताबिक, जेल में लाने से पहले मनीष सिसोदिया के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टरों की एक टीम ने सिसोदिया की मेडिकल रिपोर्ट जेल अधिकारियों को भेजी, इसके बाद यह तय हुआ कि AAP नेता को किस वार्ड में रखा जाएगा।

खाने में ये दिया गया

बताया जा रहा है कि जेल में रात साढ़े सात बजे सिसोदिया को खाना दिया गया। उन्हें खाने में रोटी, चावल, दाल और आलू-मटर की सब्जी दी गई। तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक AAP नेता अपने साथ जेल में कोई सामान नहीं लाए हैं। जेल अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया पर लगे आरोप अभी सिद्ध नहीं हुए हैं, इसलिए वह अपनी सुविधानुसार कपड़े पहन सकते हैं।

जेल में मनेगी होली

बता दें कि, शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस बीच अदालत ने AAP नेता का 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया। अब सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी। इससे पहले सीबीआई ने कई दिनों तक शराब घोटाले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ की। जांच एजेंसी ने कहा था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

28 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार

गौरतलब है कि, शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। फिर 4 मार्च को एक बार फिर उन्हें दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि, मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement