नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में अरबों रुपये की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी एक और ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को एक लव लेटर लिखा है। जी हाँ, सुकेश ने ये लेटर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को होली के मौके पर लिखा है। इस खत […]
नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में अरबों रुपये की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी एक और ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को एक लव लेटर लिखा है। जी हाँ, सुकेश ने ये लेटर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को होली के मौके पर लिखा है। इस खत में सुकेश ने जैकलीन को हैप्पी होली मैसेज देते हुए अपनी सारी फीलिंग्स जाहिर कीं। सुकेश ने जैकलीन को बेस्ट पर्सन बताया और कहा कि सुकेश उन रंगों को वापस लाएगा जो जैकलीन के लाइफ से उड़ गए हैं।
आपको बता दें कि इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ रिश्ते में होने का दावा करते हैं। ED के मुताबिक, सुकेश ने एक्ट्रेस जैकलीन और उनके परिवार पर एक करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने जैकलीन से चेन्नई में चार बार मुलाकात की और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए।
ठग सुकेश चंद्रशेखर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश को फिर गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें, पिछली बार सुकेश को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
बीते महीने गुरुवार(16फरवरी ) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक और मामले की सुनवाई करते हुए सुकेश को 9 दिन की ईडी की रिमांड में भेज दिया था। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से ठगी मामले में की गई थी।
सुकेश पर आरोप है कि उसने 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।