नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नई पहल शुरू की है। बता दें, भाजपा दलितों और आदिवासियों के साथ जोड़ने में बहुत सक्रिय दिखाई दे रही है। लोकसभा चुनाव से पहले, भाजपा देश भर में दलित समुदाय में सीधी पैठ बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का पूरा प्रारंभिक […]
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नई पहल शुरू की है। बता दें, भाजपा दलितों और आदिवासियों के साथ जोड़ने में बहुत सक्रिय दिखाई दे रही है। लोकसभा चुनाव से पहले, भाजपा देश भर में दलित समुदाय में सीधी पैठ बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का पूरा प्रारंभिक मसौदा तैयार कर लिया गया है और यह 14 अप्रैल से शुरू होगा। इस अभियान की सफलता के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सहित भाजपा के बड़े नेता काफी सक्रिय रहेंगे। यही नहीं, इसमें खुद PM नरेंद्र मोदी दलित वर्ग के लोगों के बीच कार्यक्रम कर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव पर विचार कर रही है। बीजेपी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे के साथ 2024 में भी जातिगत समीकरणों को पूरी तरह से लागू करना चाहती है। इसमें बीजेपी की नजर दलितों के 17% वोटरों पर है। इसी क्रम में बीजेपी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन से इस अभियान की शुरुआत करेगी और 5 मई तक बीजेपी के नेता देश भर की दलित बस्तियों में प्रवास करेंगे।
14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती से 5 मई को बुद्ध जयंती तक चलने वाले “घर घर जोड़ो” पार्टी अभियान के माध्यम से सरकार के लाभ से वंचित दलित परिवारों को लाभ देने की भी योजना है। आपको बता दें, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस अभियान का समापन होगा और उस दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होकर दलित समुदाय को संबोधित कर सकते हैं।