‘ब्योमकेश बख्शी’ का सीक्वल बनेगा : दिबाकर बनर्जी

डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने शनिवार को बताया कि वह अपनी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. बनर्जी की फिल्म इस साल रिलीज हुई थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. मुंबई में आयोजित 17वें जियो एमएएमआई फिल्म फेस्टिवल में बनर्जी ने यह बात कही.

Advertisement
‘ब्योमकेश बख्शी’ का सीक्वल बनेगा : दिबाकर बनर्जी

Admin

  • November 1, 2015 5:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने शनिवार को बताया कि वह अपनी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. बनर्जी की फिल्म इस साल रिलीज हुई थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. मुंबई में आयोजित 17वें जियो एमएएमआई फिल्म फेस्टिवल में बनर्जी ने यह बात कही.
 
उन्होंने कहा, “यह सच है कि मैं सीक्वल बना रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि पहली फिल्म विचार, कला और रचनात्मकता के आधार पर सफल रही. फिल्म का वाणिज्यिक परिणाम सफल नहीं रहा और इसलिए मैं सीक्वल बना रहा हूं.”
 
बनर्जी की फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्होने कहा, “मैंने हमेशा से सरादिदु बंदोपाध्याय की कहानियों पर आधारित फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने की योजना बनाई थी.” 
 
सुशांत सिह राजपूत ने इसमें बंगाली जासूस ब्योमकेश बख्शी का किरदार निभाया था और उन्हें इस फिल्म में अभिनय के लिए काफी सराहना भी मिली थी.  

Tags

Advertisement