Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु पहुंचे चिराग पासवान, बिहारियों से मिलकर कहा- भाषा के आधार पर भेदभाव गलत

तमिलनाडु पहुंचे चिराग पासवान, बिहारियों से मिलकर कहा- भाषा के आधार पर भेदभाव गलत

चेन्नई: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हो रहे कथित हमले को लेकर सियासत इस समय गरमाई हुई है. जहां LJP रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान आज(6 मार्च) को चेन्नई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार से आए उन मजदूरों से भी बातचीत की जिनके उत्पीड़न पर सारा बवाल खड़ा हुआ है. […]

Advertisement
तमिलनाडु पहुंचे चिराग पासवान, बिहारियों से मिलकर कहा- भाषा के आधार पर भेदभाव गलत
  • March 6, 2023 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हो रहे कथित हमले को लेकर सियासत इस समय गरमाई हुई है. जहां LJP रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान आज(6 मार्च) को चेन्नई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार से आए उन मजदूरों से भी बातचीत की जिनके उत्पीड़न पर सारा बवाल खड़ा हुआ है. बता दें, इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार से तमिलनाडु आए कुछ मजदूरों और कामगारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने बिहार से आए कुछ लोगों से मुलाकात भी की और बिहारियों का हाल जानने की कोशिश की.

 

भाषा-बोली पर भेदभाव गलत

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और यहां भाषा, धर्म और बोली के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाग बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. वह आगे कहते हैं कि यदि मतभेद करवाने के लिए ऐसा किया जा रहा है तो उसकी भी जांच की जाएगी. अगर यह गलत है तो पता किया जाना चाहिए की कौन लोग है जो ऐसा कर रहे हैं. साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि जो पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है पार्टी उनकी पुष्टि नहीं करती है. बता दें, इससे पहले वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियो पर चिराग पासवान ने कहा था कि यदि ये बात सच है तो ये चिंता का विषय है. इसमें कड़ाई के साथ कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि चिराग पासवान ने वीडियो वायरल होने पर जांच की भी बात की थी.

 

 

नीतीश पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश इस मामले में कुल मिलाकत अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आप वहाँ बात कर लोग. मुख्यमंत्री को तो अपने ही प्रदेश के लोगों की कोई चिंता नहीं है. आगे चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की बात का भी ज़िक्र किया.

बता दें, इस पत्र में चिराग पासवान ने लिखा था कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उन्हें मैंने भी देखा है. उन मजदूरों ने मुझसे भी संपर्क किया है और चल रहे वीडियो का सच बताया है. स्थानीय प्रशासन ने इन ख़बरों को भ्रामक बताया है. इसकी क्या सत्यता है मैंने नहीं जानता लेकिन ये विषय बिहारियों के लिए बेहद चिंताजनक है. आगे उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से जांच करवाने की भी मांग की थी.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement