Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Earthquake: निकोबार में भूकंप के झटको से थरथराई धरती, रिक्टर स्केल पर मापी 5.0 की तीव्रता

Earthquake: निकोबार में भूकंप के झटको से थरथराई धरती, रिक्टर स्केल पर मापी 5.0 की तीव्रता

नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है। सोमवार सुबह यानी आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटको को महसूस किया गया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, […]

Advertisement
Earthquake
  • March 6, 2023 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है।

सोमवार सुबह यानी आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटको को महसूस किया गया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह तकरीबन 5 बजकर 7 मिनट पर महसूस हुए है. वहीं बता दें, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।

भूकंप से हिली धरती

दरअसल, सवेरा 5 बजकर 7 मिनट पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में धरती हिलने लगी. यह भूकंप के झटके काफी तेज थे. इसी कारण लोग भय से अपने घरों के बाहर निकलकर आ गए. ऐसा पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में भूकंप के झटको को महसूस किया गया है.

भूकंप की तीव्रता

बता दें, रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किया जाता है. वहीं रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोज़ दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में आते है। ऐसे 1,000 भूकंप रोजाना आते हैं सामान्य रूप पर हम इसे भी महसूस नहीं करते है. जानकारी के मुताबिक, वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं. इन झटको को महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement