Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर खोला खजाना, महिलाओं के लिए लॉन्च की लाड़ली बहना योजना

सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर खोला खजाना, महिलाओं के लिए लॉन्च की लाड़ली बहना योजना

भोपाल : चुनाव आते ही सभी पार्टियां लोक-लुभावन वादे करना शुरू कर देती है. मध्य प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने भोपाल में एक लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी […]

Advertisement
  • March 5, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : चुनाव आते ही सभी पार्टियां लोक-लुभावन वादे करना शुरू कर देती है. मध्य प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने भोपाल में एक लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी में लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया. इस योजना के तहत साल में महिलाओं को 12 हजार रूपया दिए जाएगे यानी हर महीने एक हजार रूपया. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में 8 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

सीएम ने महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया. सीएम ने कन्यापूजन के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की. सीएम ने कहा कि लाड़ली योजना के साथ मध्य्प्रदेश में महिलाओं सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है. सीएम ने लाड़ली बहना योजना के तहत लोगो और थीम सॉन्ग लांच किया. महिलाओं के खाते में यह राशि हर महीने के 10 तारीख को आ जाएगी. इसकी शुरुआत जून से होगी.

सीएम ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारी योजनाएं बंद कर दी थी. सीएम ने कहा कि हमारे देश शुरू से महिलाओं का सम्मान रहा है. हमारे यहां जितने देवता है उनमें पहले देवी का नाम लिया जाता है. घर में बेटियां होने पर परिवार का चेहरा उतर जाता था. यह सब देखकर हमको बहुत पीड़ा होती है. हमारे लिए बेटी और बेटा दोनों बराबर है. पहली बार मैंने कन्या विवाह योजना बनाई थी जिसको कुछ दिन के लिए बीच में आई कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी. इसके अलावा भी हमारी कई योजनाएं कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी.

किसको मिलेगा इसका लाभ

इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी आय ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है, 5 एकड़ से कम जमीन हो और परिवार इनकम टैक्स न देता हो उन सब महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये डाले जाएंगे. इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने वृद्धा पेंशन योजना की राशि 600 से बढ़ाकर 1000 रूपये कर दिया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Advertisement