Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BOARD EXAM : मुंबई में 12वीं का पेपर हुआ आउट, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

BOARD EXAM : मुंबई में 12वीं का पेपर हुआ आउट, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

मुंबई : भारत में पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है. महाराष्ट्र में भी साइंस स्ट्रीम का 12वीं बोर्ड का पर्चा आउट हो गया है. मुंबई के एक स्कूल में छात्र के मोबाइल में गणित का पेपर मिला था. पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों समेत एक अज्ञाते खिलाफ मामला दर्ज किया है. […]

Advertisement
  • March 5, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : भारत में पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है. महाराष्ट्र में भी साइंस स्ट्रीम का 12वीं बोर्ड का पर्चा आउट हो गया है. मुंबई के एक स्कूल में छात्र के मोबाइल में गणित का पेपर मिला था. पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों समेत एक अज्ञाते खिलाफ मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एग्जाम सेंटर से एक छात्र के पास मोबाइल बरामद किया गया. मोबाइल की जांच की गई तो उसके मोबाइल में गणित के पेपर का कुछ हिस्सा मिला. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी है.

छात्र के पास से मोबाइल हुआ बरामद

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक को सूचना मिली की एक छात्र के पास मोबाइल बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद परीक्षा केंद्र प्रमुख द्वारा छात्र की जांच की गई तो उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ. परीक्षा में मोबाइल फोन ले जाने का अनुमति नहीं है. इंजविलेटर ने बताया कि छात्र ने फोन पर ही एक दोस्त के साथ पेपर भी शेयर किया था.

क्राइम ब्रांच कर रही जांच

मुंबई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित कर दी है. डीसीपी प्रशांत कदम और वरिष्ठ पीआई घनश्याम नायर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम ब्रांच शुरूआत से जांच करेगी और पता करेगी सबसे पहले पेपर कहां से आउट हुआ है.

यूपी और बिहार में हो चुका है पेपर आउट

बोर्ड का पेपर शुरू होते ही कहीं न कहीं से खबर आने लगती है पेपर आउट हो गया. इससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले साल की बात है बिहार बोर्ड का एग्जाम जिस लड़की ने टॉप किया था उसको अपना विषय तक पता नहीं था. इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि बोर्ड कितना मुस्तैद रहता है.

कंपटीशन की जो छात्र तैयारी करते है उनके लिए भी पेपर आउट होने वाली समस्या बड़ी है. कुछ लोगों के पास एग्जाम से पहले ही पेपर पहुंच जाता है और एग्जाम का कट ऑफ हाई चला जाता है. कभी-कभी पुलिस पेपर आउट कराने वाले को पकड़ लेती है और कभी-कभी वे अपना काम सफलतापूर्वक कर ले जाते है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement