Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddique Mother : बीमार मां से मिलने पहुंचे थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भाई ने रोका

Nawazuddin Siddique Mother : बीमार मां से मिलने पहुंचे थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भाई ने रोका

Nawazuddin Siddique Mother नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने जाना चाहते हैं, लेकिन उनके भाई और मां की केयर टेकर ने उन्हें मिलने नहीं दिया था। एक्टर की मां की तबीयत खराब है। उनकी मां अभी किसी से मिलना नहीं चाहती है. इसी वजह से एक्टर को मां से मिलने […]

Advertisement
Nawazuddin Siddique
  • March 3, 2023 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Nawazuddin Siddique Mother

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने जाना चाहते हैं, लेकिन उनके भाई और मां की केयर टेकर ने उन्हें मिलने नहीं दिया था। एक्टर की मां की तबीयत खराब है। उनकी मां अभी किसी से मिलना नहीं चाहती है. इसी वजह से एक्टर को मां से मिलने नहीं दिया गया।

मां से मिलने पहुंचे घर

बॉलीवुड अभिनेता नवाजद्दीन सिद्दीकी अपने जीवन में अभी मुश्किलों से घिरे हुए हैं। एक्टर की पत्नी आलिया संग उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं अब नवाजुद्दीन के भाई के साथ उनकी लड़ाई अलग ही मोड़ ले चुकी है। बीती रात नवाजुद्दीन अपनी मां से मिलने के लिए वर्सोवा स्थित बंगले पर पहुंचे थे, लेकिन उनके भाई और उनकी मां की केयर टेकर उन्हें मिलने से मना कर दिया।

मां से मिलने नहीं दिया

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मां से मिलने जाना चाहते हैं, लेकिन उनके भाई और मां की केयर टेकर उन्हें मिलने से रोक रहे थे. बता दें, एक्टर की मां की तबीयत खराब है. वो इस समय किसी से मिलना नहीं चाहती हैं. इसी कारण से नवाज को मां से मिलने नहीं दिया गया था.

मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता देहरादून से कल मुंबई के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन मां की तबीयत खराब होने की वजह से वो जल्दी आ गए. जब नवाज वर्सोवा वाले बंगले पर गए थे लेकिन उनके भाई ने उन्हें मिलने नहीं दिया, जिसके बाद एक्टर वहां से वापस लौट गए.

भाई ने नवाजुद्दीन पर लगाए आरोप

कुछ दिनो पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने एक इंटरव्यू के दौरान नवाज के बारे में कुछ बातें की थी. उन्होंने बताया कि वो (नवाजुद्दीन) लोगों को छोड़ देते हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि नवाज ने अपने किसी भी भाई का करियर बनाने में कोई मदद नहीं की.

वो कहते हैं, ‘मैंने बहुत टीवी किया है और कुछ शोज को भी डायरेक्ट किया हैं. नवाज ने उसके बाद मुझे अपने साथ काम करने के लिए कहा था. उसने कहा वो उन लोगों के साथ काम करना चाहते है जो सिर्फ उसके अपने हैं. 2019 में मेरी फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ रिलीज ‘होनी थी. मैं सच बताऊं तो मैं नवाज को उस फिल्म में अपने साथ नहीं चाहता था.’

वो लोगों को छोड़ देता है- नवाजुद्दीन भाई

उन्होंने आगे कहा- नवाज ने फिल्म में काम करने के लिए प्रोड्यूसर को मना कर दिया था और कहा था कि उनका पैसा उन्हें वापस कर दो. इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी. बाद में एक्टर की बात को मान लिया गया. वो दिखाना चाहता था कि मैं ही सबकुछ हूं.

नवाज के भाई ने ये भी बताया कि उनसे अच्छा एक्टर कोई नहीं है. वो हमारा ख्याल तो रखते हैं लेकिन उन्होंने किसी भाई का करियर बनाने में कोई मदद नहीं की है. वो हमारे लिए प्रॉपर्टी खरीदते हैं, लेकिन जैसी उसकी छवि है उससे वो बिल्कुल हीअलग है. वो मुश्किल इंसान है. वो लोगों को छोड़ देता है- जैसे आलिया और मैं इस बात के उदाहरण हैं.

यह भी पढ़े : 

बिहार के वायरल बॉय अमरजीत सोनू सूद से मिले, दिया फिल्म में गाने का ऑफर

Chhatisgarh Bike Accident : एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों का हुआ भयानक एक्सीडेंट, वीडियो हुआ वायरल 

 

Advertisement