Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली को कब मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति? केजरीवाल ने बताई डेडलाइन

दिल्ली को कब मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति? केजरीवाल ने बताई डेडलाइन

नई दिल्ली: इस समय सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. दिल्ली शराब घोटाले में CBI की इस कार्रवाई के बाद पहली बार ओखला लैंडफिल साइट पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने की डेडलाइन यानी अंतिम डेट […]

Advertisement
दिल्ली को कब मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति? केजरीवाल ने बताई डेडलाइन
  • March 3, 2023 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस समय सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. दिल्ली शराब घोटाले में CBI की इस कार्रवाई के बाद पहली बार ओखला लैंडफिल साइट पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने की डेडलाइन यानी अंतिम डेट बता दी है.

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल दिसंबर तक दिल्ली लैंडफिल साइट मुक्त हो जाएगी. उनके शब्दों में, ‘लगभग यहां 26 साल पहले कूड़ा आना शुरू हुआ. यहां अभी 40 लाख मीट्रिक टन कूड़ा मौजूद है जिसमें से 20-25 लाख मीट्रिक टन कूड़ा हटाया जा चुका है. आगे सीएम केजरीवाल कहते हैं कि हमारा टारगेट था कि अगले साल मई तक कूड़े के पहाड़ को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए. लेकिन अगले साल दिसंबर तक इसे हटाने की कोशिश है.’

बताई योजना

सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि कूड़ा तीन तरह का होता है. क़रीब साढ़े चार हज़ार टन कूड़ा प्रतिदिन डिस्पोज़ हो पा रहा है लेकिन एक अप्रैल से 10 हज़ार टन कूड़ा रोज डिस्पोज हो सकेगा. एक जून से 15 हज़ार टन कूड़े का डिस्पोज़ होगा और बड़ा प्लांट लगाया जाएगा. आगे सीएम ने कहा कि MCD का काम सुचारू रूप से चलेगा.जब तक नए प्लांट नहीं बनते, तब तक गाज़ीपुर और भलस्वा में कूड़े का डिस्पोज़ होगा। इस कूड़े को दिसंबर तक पूरी तरह से साफ़ करने की योजना है.

गिरफ्तारी पर क्या बोले CM?

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ। असल में PM चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थय क्षेत्र में किया है और उन्होंने दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा।’ इसके आगे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी..ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता। जिसका समय आ गया है… AAP का समय आ गया है.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement