Advertisement

रसोई से अचानक निकलने लगा खजाना, कीमत इतनी की हैरान रह गए कपल

नई दिल्ली: आपने देखा या सुना जरूर होगा कि जब घर से पुराना सामान निकलता हैं तो इसी बीच कभी-कभी कीमती चीजें आ जाती हैं. हालांकि कई बार इस तरह की चीजें ऐसी जगहों से निकलने लगती हैं जिसे देखकर या सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला […]

Advertisement
olg gold coin
  • March 3, 2023 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आपने देखा या सुना जरूर होगा कि जब घर से पुराना सामान निकलता हैं तो इसी बीच कभी-कभी कीमती चीजें आ जाती हैं. हालांकि कई बार इस तरह की चीजें ऐसी जगहों से निकलने लगती हैं जिसे देखकर या सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला पिछले दिनों अमेरिका से सामने आया है, जहां एक कपल के किचन से पुराने सोने के सिक्के निकले है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल यह मामला कुछ दिनों पहले का है जो अब फिर से वायरल हो रहा है. अमेरिका के नॉर्थ यॉर्कशायर स्थित एक कपल के घर में किचन का काम चल रहा था, इसी बीच किचन में थोड़ी खुदाई होने पर सोने के सिक्के निकलने लगे. कहा जा रहा है कि सोने के सिक्के एक कप में भरे हुए थे और रसोई के फर्श से 6 इंच नीचे थे. जैसे ही कारीगरों की सोने के सिक्के पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कपल को बुला लिया।

सोने के सभी सिक्के को ऑक्‍शन कंपनी में बेचा

जब कपल किचन रूम पहुंचा तो हैरान रह गया, पहले तो लगा कि कपल ने ही इसे छुपाकर सुरक्षित रखा है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था. कपल को भी पहले लगा कि जमीन के नीचे कोई बिजली का तार है, लेकिन जब ठीक से जांच की तो पता चला कि वो 300 साल पुराना सोने के सिक्के हैं जो सन 1610 से 1727 के बीच के थे. हाल ही में कपल ने लंदन में स्थित एक ऑक्‍शन कंपनी से संपर्क किया और सोने के सिक्के को करीब 700 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं. कपल ने जब कंपनी से जुड़े लोगों को पूरी कहानी बताई तो वे सब हैरान रह गए. इन लोगों ने ही बताया कि यह सोने के सिक्के करीब 300 साल पुराने है. फिलहाल यह मामला फिर से सोशल मीडिया पर गर्म है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार


Advertisement