Advertisement

इस बार नहीं आएगी टीआरपी, ये है बड़ा कारण

मुंबई : फिर से वीकेंड आ चुका है और जनता को इंतजार है इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट का। पिछली बार तो अनुपमा नंबर-1 पर अपनी जगह नहीं बना पाया था। इस बार अनुपमा कौन-से स्थान पर है, इस बात का पता भी नहीं चलने वाला है। दरअसल, इस बार TRP अपडेट नहीं मिलने वाला […]

Advertisement
इस बार नहीं आएगी टीआरपी, ये है बड़ा कारण
  • March 2, 2023 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : फिर से वीकेंड आ चुका है और जनता को इंतजार है इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट का। पिछली बार तो अनुपमा नंबर-1 पर अपनी जगह नहीं बना पाया था। इस बार अनुपमा कौन-से स्थान पर है, इस बात का पता भी नहीं चलने वाला है। दरअसल, इस बार TRP अपडेट नहीं मिलने वाला है। हमेशा ही अनुपमा नंबर-1 पर अपनी जगह बनाता है। लेकिन इस बार लोग ये नहीं जान पाएंगे कि कौन-सा शो इस हफ्ते नंबर-1′ पर रहेगा।

नहीं आएगी टीआरपी

इस हफ्ते टी जगत की TRP नहीं आने वाली है और इसकी वजह है पिछली बार हुई हड़ताल। TRAI द्वारा बढ़ाई गई फीस के कारण देशभर के केबल ऑपरेटर ने हड़ताल कर दी थी। जिसके बाद 15 हजार उपभोक्ताओं के टीवी से समाचार व अन्य मनोरंजन के चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया था। हालांकि अब दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं।

पिछली बार की टीआरपी

पिछली बार की TRP लिस्ट में काफी बदलाव देखे गए। दरअसल, पिछली बार तो ‘बिग बॉस 16’ ने इतिहास ही दिया है।12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ और टीआरपी लिस्ट में ये शो सबसे ऊपर है। शो का फिनाले पांच घंटे तक चला और हाल के दिनों में ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। इसके साथ, बीबी 16 नंबर 1 शो ‘अनुपमा’के साथ-साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ को मात देने में सफल रहा।

BARC के अनुसार इसने कई लोकप्रिय टीवी शो को पछाड़ दिया था। ‘बीबी 16’ ग्रैंड फिनाले में, एमसी स्टेन ने 31.8 लाख रुपये कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी अपने नाम की। इसी बीच, शिव ठाकरे शो के पहले रनर-अप के रूप में उभरे वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी सैकेंड रनरअप बनीं।

किसी मिली कितनी टीआरपी

BARC रेटिंग्स के अनुसार, ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है।शो ने एपिसोड के लिए 3.3 की टीआरपी अपने नाम की थी वहीं ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले ने अनुपमा को भी पछाड़ दिया था जिसकी टीआरपी 2.8 थी। तीसरे स्थान पर गुम है किसी के प्यार में शो रहा था। जिसकी टीआरपी 2.6 रही। वहीं ‘इमली’ को 2.2 रेटिंग मिली थी। पांचवे स्थान पर जगह बनाई शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने और इसे 2.2 ही रेटिंग मिली थी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement