मुंबई: साउथ की सुपरस्टार श्रुति हासन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस वक्त अभिनेत्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शूटिंग के दौरान अभिनेत्री घायल हो गई है। इस बात की जानकारी खुद श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी है। इस फोटो में श्रुति के पैरों पर […]
मुंबई: साउथ की सुपरस्टार श्रुति हासन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस वक्त अभिनेत्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शूटिंग के दौरान अभिनेत्री घायल हो गई है। इस बात की जानकारी खुद श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी है। इस फोटो में श्रुति के पैरों पर चोट के निशान साफ़ दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री के फैंस उनके लिए दुख जाहिर कर रहे है।
श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में श्रुति हासन के घुटनों पर चोट के निशान साफ़ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस को ये चोट एक्शन सीन करते वक्त आई, जिसके बाद उनके घुटने छिल गए। इसकी झलक अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- गुड डे एट वर्क। हालांकि चोट लगने के बावजूद अभिनेत्री अपने जज्बे को दिखाती हुई दिखीं। श्रुति हासन की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनके लिए जल्द सलामती की कामना कर रहे हैं।
श्रुति हासन (Shruti Haasan) की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म ‘सालार’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही ‘सालार’ सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि प्रभास के साथ श्रुति हासन इस फिल्म में एक्शन सीक्वेंस करती हुईं नजर आने वाली है। फैंस भी अभिनेत्री की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ‘केजीएफ’ के सक्सेस के बाद प्रशांत नील भी डायरेक्शन के मामले मे सबके पसंदीदा बन गए है। अब ‘सालार’ के साथ प्रभास और उनकी जोड़ी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार