Advertisement

G-20 सम्मेलन के गमले चुराने वाला करोड़पति, इसलिए बने चोर

गुरुग्राम: बीते दिनों लग्जरी कार से G-20 सम्मेलन की तैयारी के लिए सड़क किनारे लगाए गए गमले चुराने वाले दो व्यक्तियों का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई में जुट गई. अब दोनों गमला चोरों में से एक पुलिस के हाथ लग गया है. […]

Advertisement
G-20 सम्मेलन के गमले चुराने वाला करोड़पति, इसलिए बने चोर
  • March 1, 2023 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुरुग्राम: बीते दिनों लग्जरी कार से G-20 सम्मेलन की तैयारी के लिए सड़क किनारे लगाए गए गमले चुराने वाले दो व्यक्तियों का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई में जुट गई. अब दोनों गमला चोरों में से एक पुलिस के हाथ लग गया है.

कौन है मनमोहन?

गिरफ्तार चोर का नाम मनमोहन बताया जा रहा है जो अपने दोस्त नवाब सिघ के साथ मिलकर गमले चुरा रहा था. दोनों लग्ज़री गाड़ी में आए थे जिसकी कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मनमोहन गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का निवासी है जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. कार के नंबर का पता लगाकर पुलिस उस तक पहुँच पाई. यह गाड़ी मनमोहन की पत्नी के नाम पर है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में है. बताया जा रहा है कि दूसरा गमला चोर गुरुग्राम अथॉरिटी में GMD के पद पर है. हालांकि पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि दोनों चोरों ने चोरी क्यों की थी.

वायरल हो गया वीडियो

दरअसल यह वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम का है. इस समय G-20 मीट को लेकर शहर भर में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में सड़क किनारे फ्लॉवर पॉट अर्थात गमलों को रखा जा रहा है ताकि सड़क की सुंदरता में चार चाँद लगाए जा सके. लेकिन चोरों ने इसे भी नहीं छोड़ा. इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो व्यक्ति एक लग्ज़री गाड़ी में आते हैं. दोनों संदिग्ध रूप से इधर-उधर देखते हैं और सड़क किनारे लगे गमलों को चुरा लेते हैं. खैर दोनों ये बात नहीं जानते थे कि उनकी ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. अब NCR के दो गमला चोरों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दोनों ने गाड़ी को गमलों के पास रोका और कार में गमले रखकर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है. वीडियो में एक काले रंग की लग्जरी कार दिखाई दे रही है जो सड़क पर लगे फूलों के पास रुकती है. दो लोग इस गाड़ी से नीचे उतरते हैं और एक-एक करके गमलों को कार की डिग्गी में डालकर फरार हो जाते हैं. ये गमले G-20 मीट के लिए लगाए गए थे. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर विदेशियों के स्वागत के लिए लगे गमलों की ये चोरी अब हर किसी को हैरान कर रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement