Advertisement

UP Assembly: ‘घोषणाएं होती थी लेकिन काम नहीं होता था…’ सदन में अखिलेश पर बरसे CM योगी

लखनऊ: इस समय उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. जहां उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा है कि सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं बल्कि चुनौतियों को स्वीकार करने वाली है. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी […]

Advertisement
UP Assembly: ‘घोषणाएं होती थी लेकिन काम नहीं होता था…’ सदन में अखिलेश पर बरसे CM योगी
  • March 1, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: इस समय उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. जहां उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा है कि सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं बल्कि चुनौतियों को स्वीकार करने वाली है. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है.

अखिलेश की गैर-मौजूदगी पर बोले योगी

सदन में अखिलेश यादव की गैर-मौजूदगी पर सीएम योगी कहते हैं कि ‘कल नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे कि यूपी निचले पायदान पर है, ऐसा लगा कि उन्हें ख़ुशी हो रही है. हर समस्या के दो समाधान होते हैं- एक भाग लो या उसमें भाग लो… नेता प्रतिपक्ष की सीट इस समय खाली है और वह भाग गए हैं, हम सब की ज़िम्मेदारी इतने बड़े प्रदेश के प्रति नहीं है, ज़िम्मेदारी सामूहिक है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि ‘ हमारी सरकार में जाति देखकर कोई काम नहीं किया जाता है, राशन और वैक्सीन जाति देखकर नहीं दी जाती है. ये लोग कहते थे कि मुख्यमंत्री गया तो सत्ता में लौटता नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने भी मान लिया था मैं वापस नहीं आउंगा लेकिन मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा और आया भी.

पूर्व सरकार पर किया हमला

आगे सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पार्टी द्वारा जो वादे किए गए उसे निभाया। 130 संकल्प में से 110 संकल्पों के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई। इसके लिए 64 हजार 700 करोड़ राशि प्रस्तावित की है। पहले कई घोषणाएं होती थी पर पूरी नहीं होती थी। पिछली सरकारों में विकास बाधित होता था.’ मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि ‘2016-2017 में राज्य का राजस्व कर 86,000 करोड़ का था, और अब 2022-23 में यह 2.20 लाख करोड़ का है. ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) ने MSME को नया रूप दिया, पिछली सरकार ODOP तो नहीं दे पाई लेकिन वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया ज़रूर दे दिया।’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement