Advertisement

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, जाने कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत कल से होने वाली है। इस पांच दिवसीय टेस्ट में कंगारू टीम की कमान स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के कंधों पर होगी। इन्होंने कंगारू टीम की कप्तानी पहले भी की है, ऐसे में आइए जानते हैं की टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कप्तानी […]

Advertisement
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, जाने कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड
  • February 28, 2023 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत कल से होने वाली है। इस पांच दिवसीय टेस्ट में कंगारू टीम की कमान स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के कंधों पर होगी। इन्होंने कंगारू टीम की कप्तानी पहले भी की है, ऐसे में आइए जानते हैं की टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा है।

ऐसा है स्टीव स्मिथ का टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम के लिए अब तक कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान स्मिथ को 20 टेस्ट जीतने में सफलता मिली है, जबकि बाकि के 16 मैच में या तो टीम हारी है या फिर मुकाबला ड्रॉ रहा है। शानदार कप्तानी रिकॉर्ड होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ जीतना आसान नहीं होगा।

स्मिथ के लिए आसान नहीं होगा भारत को हराना

स्टीव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को भारत को हराने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी। इसके पीछे दो कारण है पहला ऑस्ट्रेलिया को भारत को उसके घर पर हराना है वहीं दूसरी बात ये कि कंगारू टीम के कई स्टार खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। इन प्लेयर्स में डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

इस दिग्गज ने बताई ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी

ग्लेन मेक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के 124 टेस्ट में कुल 563 विकेट लिए हैं। 53 वर्षीय मैक्ग्रा ने बताया कि, ‘ मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत में स्पिन से निपटने की योजना पर अडिग नहीं रह पाए। पहले टेस्ट में जहां वो रक्षात्मक थे, वहीं दूसरे टेस्ट में आक्रामक हो गए। उनको इन दोनों के बीच का रास्ता निकालकर क्रीज पर अधिक समय गुजारने पर ध्यान देना चाहिए। ‘

Advertisement