Advertisement

Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll: त्रिपुरा-नगालैंड में फिर आएगी BJP, ‘मेघालय में त्रिशंकु’ क्या कहता है पूर्वानुमान

नई दिल्ली: इस साल पूर्वोत्तर के तीन राज्य यानी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय की विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में तीनों राज्यों में चुनाव भी करवाए गए. जहां 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई और आज यानी 27 फरवरी को नागालैंड व मेघालय में वोटिंग करवाई गई […]

Advertisement
Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll: त्रिपुरा-नगालैंड में फिर आएगी BJP, ‘मेघालय में त्रिशंकु’ क्या कहता है पूर्वानुमान
  • February 27, 2023 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल पूर्वोत्तर के तीन राज्य यानी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय की विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में तीनों राज्यों में चुनाव भी करवाए गए. जहां 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई और आज यानी 27 फरवरी को नागालैंड व मेघालय में वोटिंग करवाई गई थी. लेकिन तीनों राज्यों का रिजल्ट एक ही दिन आने वाला है. 2 मार्च को तीनों पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने वाला है. लेकिन तीनों राज्यों के एग्ज़िट पोल साने आ चुके हैं. आइए जानते हैं क्या कहता है पूर्वानुमान.

क्या कहता है त्रिपुरा का एग्ज़िट पोल

त्रिपुरा की कुल 60 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जहां जीत हासिल करने के लिए कुल 31 सीटों की आवश्यकता है. एक्ज़िट पोल की बात करें तो ‘इंडिया टुडे’ के अनुसार BJP द्वारा 36-45 सीटों पर जीत हासिल की जा सकती है. वहीं 60 सीटों वाली विधानसभा में टिपरा मोथा को 9-16 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं दूसरे एग्ज़िट पोल में भी इसी तरह का अनुमान लगाया गया है. त्रिपुरा में ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल में BJP गठबंधन को 29-36 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इस एग्ज़िट पोल में वाम मोर्चा को 13-21 और टिपरा मोथा को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है. तीसरे पोल यानी ‘Times Now-ETG Research’ पोल में कहा गया है कि BJP 21-27 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाएगी। जबकि वामदलों को 18-24 सीटें मिल सकती हैं.

 

मेघालय

‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के अनुसार मेघालय में NPP को 21-26 सीटें मिलने की संभावना है., वहीं तृणमूल कांग्रेस को 8-13 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में BJP को 6-11 सीटों पर जीत मिल सकती है और कांग्रेस के 3-6 सीटों पर ही सिमटने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है.

मेघालय के दूसरे एग्ज़िट पोल यानी ‘Times Now-ETG Research’ के एक्ज़िट पोल की बात करें तो इसमें मेघालय में NPP को 18-26 सीटें मिल सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस को 8-14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जहां BJP को सिर्फ 3-6 सीटों से संतुष्ट होना पड़ सकता है. कांग्रेस को भी सिर्फ 2-5 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है.

 

नागालैंड

‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल की मानें तो नागालैंड में BJP द्वारा 35-43 सीटों पर जीत हासिल की जा सकती है. जबकि 60 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस सिर्फ 1-3 सीटें जीत पाएगी. दूसरी ओर ‘Times Now-ETG Research’ के अनुसार नागालैंड में BJP को 39-49 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं NPF को 4-8 सीटों पर जीत का अनुमान है. गौरतलब है कि नागालैंड और मेघालय में आज यानि 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई है. शाम 5 बजे तक नागालैंड में 81.94% और मेघालय में 74.32 प्रतिशत वोटिंग हुई.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement