Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस-16: एमसी स्टेन जल्द करने वाले हैं गर्लफ्रेंड बूबा से शादी

बिग बॉस-16: एमसी स्टेन जल्द करने वाले हैं गर्लफ्रेंड बूबा से शादी

मुंबई: बिग बॉस-16 का ये सीजन खत्म हो गया है। शो को सीजन-16 का विनर मिल गया है। बिग बॉस के इस सीजन की ट्रॉफी MC Stan ने अपने नाम की है, जिसके बाद वो काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। एमसी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। सोशल मीडिया […]

Advertisement
  • February 26, 2023 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस-16 का ये सीजन खत्म हो गया है। शो को सीजन-16 का विनर मिल गया है। बिग बॉस के इस सीजन की ट्रॉफी MC Stan ने अपने नाम की है, जिसके बाद वो काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। एमसी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर तो उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। यही वजह रही कि उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बिग बॉस की जर्नी में एमसी स्टेन कई बार बूबा का नाम लेते हुए दिखे थे जो उनकी गर्लफ्रेंड है। एक बार फिर एमसी स्टेन गर्लफ्रेंड बूबा के बारे में बात करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने बताया कि वे बहुत जल्द ही बूबा के साथ शादी करने वाले हैं।

क्या बोले एमसी स्टेन

हाल ही में, एमसी स्टेन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड बूबा के बारे में बात की। एमसी स्टेन चार साल से बूबा को डेट कर रहे हैं। एमसी ने कहा कि उनके दोस्त जो प्यार में होते थे और उनका पागलपन देख उनको बहुत गुस्सा आता था, लेकिन जब उन्हें खुद प्यार हुआ तो उनकी रातों की नींद छिन गई। एमसी पूरी तरह बूबा के प्यार मे डूब गए।

ऐसे हुआ प्यार

स्टेन ने बताया कि उनकी बूबा से पहली मुलाकात इत्तेफाक थी, जिस एरिया में स्टेन को घर मिला था, उसी के सामने बूबा रहती थीं। बूबा को देखते ही स्टेन को प्यार हो गया। स्टेन ने ये भी बताया कि बूबा ने पहले दिन से उनका बहुत सपोर्ट किया। वो जल्द ही बूबा के साथ शादी करने वाले है। बूबा को कभी भी स्टेन के फेम या प्रोफेशन से फर्क नहीं पड़ा।

छोड़ दी थी पुरानी गर्लफ्रेंड

स्टेन और बूबा की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उन्होंने अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के सामने बिग बॉस हाउस में बताया था कि, बूबा से मिलने के बाद उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था। स्टेन ने कहा था, ‘मैं पहले एक लड़की को डेट कर रहा था, वो मुझे बहुत पसंद भी करती थी, लेकिन मेरी साइड से उतना कुछ नहीं था। जब मैं बूबा से मिला, तो मैंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से सारी चीजें क्लियर कीं और ब्रेकअप कर लिया।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement