पटना: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से बैंक लूट और डकैती का आरोपी कैदी राजेश दास पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया है. अस्पताल के कैदी वार्ड से शौचालय जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया है. आरोपी राजेश के भागने के बाद कैदी की सुरक्षा में तैनात […]
पटना: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से बैंक लूट और डकैती का आरोपी कैदी राजेश दास पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया है. अस्पताल के कैदी वार्ड से शौचालय जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया है. आरोपी राजेश के भागने के बाद कैदी की सुरक्षा में तैनात सिपाही पर कई सवाल उठ रहे हैं. 24 फरवरी को स्पाइन में दर्द होने के कारण आरोपी को भर्ती कराया गया था. फिलहाल पुलिस उसे ढूंढ रही है।
बताया जा रहा है कि शौचालय का बहाना बनाकर कैदी अपने हाथों में लगी हथकड़ी को खिसका कर फरार हो गया है. रफूचक्कर होने के बाद तैनात पुलिसकर्मी फरार आरोपी को खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक राजेश दास का पता नहीं चला है. 24 फरवरी की रात उसे स्पाइन में दर्द होने पर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच पता चला कि वह फरार हो गया है।
फरार कैदी राजेश दास उर्फ आकाश पर गया के बाराचट्टी के आर्म्स एक्ट और लूट केस मामले में 22 मई 2020 को गया सेंट्रल जेल में आया था और तब से ही सजा काट रहा था. इसके अलावा मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में डकैती, बैंक और कई अन्य लूट मामले में दोषी रहा है. गया केंद्रीय कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि फरार आरोपी राजेश दास परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव का रहने वाला है. आरोपी ने शौचालय जाने के समय में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया है. अस्पताल के टॉयलेट से ही भाग गया है. पुलिसकर्मी फिलहाल फरार आरोपी राजेश दास को ढूंढने में लगे हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद