Advertisement

अमित शाह ने चंपारण में जनसभा को किया संबोधित, कहा- इस नेता के लिए पार्टी के दरवाजे बंद

पटना : आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर थे. बिहार के चंपारण में रैली के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि जेडीयू और राजद ने मिलकर बिहार को जंगलराज बना दिया है. नीतीश कुमार पर बोला हमला- अमित […]

Advertisement
अमित शाह ने चंपारण में जनसभा को किया संबोधित, कहा- इस नेता के लिए पार्टी के दरवाजे बंद
  • February 25, 2023 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर थे. बिहार के चंपारण में रैली के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि जेडीयू और राजद ने मिलकर बिहार को जंगलराज बना दिया है.

नीतीश कुमार पर बोला हमला- अमित शाह

अमित शाह बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि जब लोकसभा का चुनाव नजदीक आता है तो ये चुनाव से पहले दुसरे पार्टी के साथ गंठबंधन कर लेते है. अमित शाह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव को अगला सीएम बनाने के लिए सहमत हो गए है तो उनको इसकी घोषणा करनी चाहिए कि कब वो ऐसा करने वाले है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भारतीय जनता का पार्टी हमेशा के लिए बंद हो गया है. अमित शाह ने जेडीयू के बाद राजद और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को राजद और कांग्रेस ने मिलकर पहले जंगलराज में धकेला अब नीतीश कुमार उनका भरपूर साथ दे रहे है. वह पीएम पद की अपनी महत्वकांक्षा के लिए विकासवाद को पीछे छोड़कर अवसरवाद की तरफ आगे बढ़ रहे है.

2024 में दो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार- शाह

भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है. भाजपा के नेता हमेशा राज्यों का दौरा करते रहते है और समय-समय पर सर्वे कर के जनता का मूड भापते रहते है. भाजपा सरकार ने हमेशा बिहार के विकास के लिए धनराशी दी है ताकि बिहार का विकास हो सके. बिहार की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही वोट देगी.

अमित शाह ने रैली में आगे कहा कि हमने अपना वादा निभाया. पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने जेडीयू से अधिक सीटें जीती थी लेकिन पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देने का अपना वादा निभाया लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Advertisement