ईरान ने तैयार की खतरनाक क्रूज मिसाइल, कहा- ‘इंशाअल्लाह… हम ट्रंप को जरूर मारेंगे’

नई दिल्ली। ईरान ने खतरनाक क्रूज मिसाइल तैयार कर ली है। ईरान के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने दावा किया है कि इस मिसाइल की 1,650 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ईरान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए इस खतरनाक मिसाइल को […]

Advertisement
ईरान ने तैयार की खतरनाक क्रूज मिसाइल, कहा- ‘इंशाअल्लाह… हम ट्रंप को जरूर मारेंगे’

Vaibhav Mishra

  • February 25, 2023 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ईरान ने खतरनाक क्रूज मिसाइल तैयार कर ली है। ईरान के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने दावा किया है कि इस मिसाइल की 1,650 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ईरान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए इस खतरनाक मिसाइल को विकसित किया है।

कमांडर की हत्या का बदला लेंगे

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के चीफ अमीराली हाजीजादोह ने धमकी देते हुए कहा कि वो जल्द ही अपने कमांडर की हत्या का बदला लेगा। स्टेट टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1,650 किमी की रेंज वाली इस क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में जोड़ दिया गया है। बता दें कि ईरान के शीर्ष कमांडर की धमकी के बाद अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ गई है।

हाजीजादेह ने और क्या कहा?

अमीराली हाजीजादोह ने आगे कहा कि जब अमेरिका ने साल 2020 में बगदाद में ड्रोन हमले के जरिए ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की थी तो उसे भी जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उस वक्त भी ईरान का बेकसूर सैनिकों को मारने का कोई इरादा नहीं था।

रूस की मदद कर रहा है ईरान

गौरतलब है कि, यूक्रेन युद्ध में ईरान रूस की खुलकर मदद कर रहा है। इस जंग में रूस ईरानी ड्रोन की मदद से यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रहा है। इसके साथ ही रूस ईरानी ड्रोन की मदद से यूक्रेन के बिजली स्टेशनों और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, अमेरिका और पश्चिमी जगत इस युद्ध में यूक्रेन की आर्थिक और सैन्य मदद कर रहा है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement