Advertisement

ED द्वारा जांच में जब्त हुई मशहूर जोयालुक्कास की 305 करोड़ रुपए की संपत्ति, 5 परिसरों में मारे थे छापे

नई दिल्ली: शुक्रवार यानी 24 फरवरी को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने मशहूर ज्वेलरी चेन जोयालुक्कास की 305.84 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. बता दें, कि इडी द्वारा जोयालुक्कास के पांच परिसरों पर छापे मारे जाने के कुछ दिनों बाद यह कार्रवाई की गई है। जहां जोयालुक्कास पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के […]

Advertisement
ED द्वारा जांच में जब्त हुई मशहूर जोयालुक्कास की 305 करोड़ रुपए की संपत्ति, 5 परिसरों में मारे थे छापे
  • February 25, 2023 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शुक्रवार यानी 24 फरवरी को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने मशहूर ज्वेलरी चेन जोयालुक्कास की 305.84 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. बता दें, कि इडी द्वारा जोयालुक्कास के पांच परिसरों पर छापे मारे जाने के कुछ दिनों बाद यह कार्रवाई की गई है। जहां जोयालुक्कास पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए है.

दरअसल यह मामला हवाला चैनलों के द्वारा भारत से दुबई में स्थानांतरित की गई नकदी की एक बड़ी धन राशि से संबंधित है। वहीं बाद में यह धन दुबई में जोयालुक्कास ज्वेलरी LLC में प्रवेश करवाया गया, जो जोयालुक्कास वर्गीज के 100% स्वामित्व वाली कंपनी है।

जोयालुक्कास ने 2,300 करोड़ का IPO वापस लिया

वहीं मंगलवार 21 फरवरी को पॉपुलर ज्वेलरी चेन जोयालुक्कास ने अपने 2,300 करोड़ रुपए के धन के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को वापस ले लिया था। जहां कंपनी ने कहा था कि उसे अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स में पर्याप्त बदलाव करने के लिए और अधिक वक़्त चाहिए.

कुर्क हुई संपत्तियों में 33 अचल संपत्तियां मौजूद

दरअसल कुर्क हुई संपत्तियों में 33 अचल संपत्तियां मौजूद हैं, जिसका मूल्य 81.54 करोड़ रुपए है. इसमें शामिल है त्रिशूर में शोभा सिटी की जमीन और एक आवासीय भवन. खबरों के अनुसार, इडी ने 91.22 लाख रुपए की कीमत के 3 बैंक अकाउंट्स, 5.58 करोड़ रुपए की वैल्यू के 3 फिक्स्ड डिपॉजिट्स और 217.81 करोड़ रुपए के जोयालुक्कास के शेयर भी कार्यवाही के बाद जब्त कर लिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को जोयालुक्कास के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बेबी जॉर्ज ने रॉयटर्स को जानकारी दी था कि बाजार की स्थितियों के अधीन जल्द ही अपने IPO डॉक्यूमेंट्स को री-फाइल करने का कंपनी का प्लान था। बता दे, पॉपुलर ज्वेलरी चेन जोयालुक्कास के लगभग 68 शहरों में शोरूम हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

 

Advertisement